सीबीआई को नीट पेपर लीक मामले की जांच सौंपे जाने के बाद आठ अधिकारियों की टीम आज हजारीबाग पहुंची। आठ सदस्यीय टीम हजारीबाग से 15 किलोमीटर दूर चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस में स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक से पूछताछ कर रही है। हजारीबाग से उठाकर इसी गेस्ट हाउस में लाई है। पहले खबर आई की टीम प्रिंसिपल को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई लेकिन टीम इसी गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है
जांच अधिकारियों की टीम 11.15 बजे के करीब सबसे पहले स्कूल कैंपस पहुंची। यहां उन्होंने प्रिंसिपल के बारे पूछताछ की। प्रिंसिपल स्कूल कैंपस में नहीं मिले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके बाद टीम ने स्कूल से उनके घर का पता लिया। इसके बाद टीम उनके घर पहुंची और वहीं पूछताछ शुरू की। लगभग 12 बजे टीम उन्हें लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल पहुंचने के बाद टीम प्रिंसिपल सहित परीक्षा नियंत्रक और दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की।