रांची: अभिनेत्री अमीषा पटेल आज रांची के सिविल कोर्ट में पेश नहीं हुई। कोर्ट ने उन्हें 21 जून को उपस्थित होने का आदेश दिया था। अमीषा पटेल के वकील के द्वारा एक पिटीशन दी गयी है। इसमें उन्होंने लिखा है निजी कारण की वजह से 21 जून को शरीर उपस्थित नहीं हो सकी हैं। सीआरपीसी की धारा 317 को आधार बनाकर यह आवेदन पेश किया गया है। जस्टिस डी एन शुक्ला की अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए आवेदन को स्वीकार किया और अब उन्हें 10 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया गया है।
क्या है मामला:
आरोप है कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये लिए थे। समझौते के अनुसार जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने उनपर मुकदमा किया।