Dhanbad: NIA की टिम ने धनबाद के कालूबाठान मे एक अर्ध्य निर्मित घर से भारी मात्रा में डोनेटर वह बारूद जप्त किया है।
NIA टिम द्वारा आज अहले सुबह इस घर मे दस्तक दे संजय शर्मा नामक व्यक्ति को कब्जे मे ली उनसे पूछताछ के बाद यह बारूद का जखीरा अपने कब्जे मे लिया है। NIA का छापपेमारी अभी भी जारी है.