बिहार में बुधवार को NIA ने छापेमारी की है. भागलपुर और भोजपुर जिले में एनआइए की टीम ने रेड मारा है. भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गयी है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गयी है. तीनों जगह सुबह-सुबह एकसाथ छापेमारी की गयी.
जाली नोट के कारोबार में लिप्त आरोपितों के ठिकानों को खंगाला गया है.भागलपुर में एनआइए की टीम जाली नोट के कारोबार मामले में छापेमारी करने पहुंची है. विगत सितंबर 2024 में भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम की भी गिरफ्तारी की गयी थी.