Niti Aayog Team in Jharkhand: नीति आयोग (Niti Aayog ) की टीम 11 जुलाई को झारखंड के दौरे पर आएगी और राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी. जानकारी के अनुसार नीति आयोग (Niti Aayog ) की टीम 12 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेगी, जिसमें केंद्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.12 जुलाई को झारखंड मंत्रालय में दिन के 12:30 बजे से केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा नीति आयोग की टीम के द्वारा की जाएगी.
नीति आयोग (Niti Aayog ) के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल के नेतृत्व में 06 सदस्यीय टीम 12 जुलाई को 12.30 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. नीति आयोग की इस टीम में वरीय सलाहकार नीरज सिन्हा, डॉ अशोक, ए सोनू सोनकुसरे, डॉ थ्यागराजू, नमन अग्रवाल और एसजी शिंदे शामिल हैं. दो दिवसीय इस दौरे में नीति आयोग (Niti Aayog )की टीम के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और योजनाओं पर विचार होगा. जानकारी के अनुसार नीति आयोग की टीम 11 जुलाई को शाम 7.30 बजे दिल्ली से रांची पहुंचेगी.
Niti Ayog Team in Jharkhand Niti Ayog Team in Jharkhand