मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 41 प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बैठक में नीतीश सरकार के तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए नौकरी से जुड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, कृषि विभाग में 694 नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा भी अन्य विभागों में अलग-अलग पदों के लिए नियक्तियां निकाली गई हैं.
मुंबई में बिहार भवन और दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क
इसके साथ ही आज कैबिनेट की बैठक में मुंबई में बिहार भवन के निर्माण को लेकर 314 करोड़ 20 लाख 59 हजार रुपए मंजूर किए गए. दरभंगा में हवाई अड्डा के पास लॉजिस्टिक पार्क और कार्गो हब के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. इसके मुआवजा के लिए 138 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपए स्वीकृत किए गए. साथ ही राज्य के 53 जेलों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे.

