Nitish Kumar Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी अमर्यादित टिप्पणी पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी उनकी बात का बुरा लगा है तो सभी से हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं और सदन में जो कुछ भी मैने कहा है वह बयान वापस लेता हूं। बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानमंडल में सदन के अंदर ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए ऐसी टिप्पणी की थी, जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है।
उन्होंने कहा कि मेरी बात गलत है तो मैं अपनी बात वापस ले रहा हूं. अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग रहा हूं। नीतीश कुमार अब अपनी टिप्पणी पर सफाई दे रहे हैं कि उनकी मंशा महिलाओं को आहत करने की नहीं थी, उन्होंने तो महिलाओं के विकास के लिए बहुत काम किये हैं। बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की ‘‘कड़ी निंदा” की थी और उनसे माफी मांगने की मांग की थी।
Nitish Kumar Controversy