Patna: बिहार की राजधानी पटना को एक और पुल की सौगात मिली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना की गंगा नदी पर बने कच्ची दरगाह -बिददुपुर 6 लेन गंगा पूल का लोकार्पण किया। बता दें कि नदी पर बना ये नया पुल कच्ची दरगाह-बिदुपुर के पटना से राघोपुर स्ट्रेच को जोड़ता है। इस पुल के माध्यम से राजधानी पटना से लेकर राघोपुर दियारा के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। इस पुल के निर्माण से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा।
पुल के लोकार्पण पर कौन-कौन रहेगा उपस्थित
लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी उपस्थित रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 9 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 9.76 किलोमीटर का हिस्सा गंगा नदी पर बना है। इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है। ये पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला बड़ा संपर्क माध्यम है।
सीएम ने दी पुल की प्रगति की जानकारी
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस परियोजना की प्रगति की जानकारी दी और कहा कि पुल का निर्माण कार्य नियमित रूप से निरीक्षण किया गया। पुल के शुरू होने से महात्मा गांधी सेतु पर यातायात का भार कम होगा और उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। इस पुल के निर्माण में कुल 5000 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक से 3000 करोड़ रुपये का ऋण और राज्य सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपये का योगदान शामिल है।
पहले चरण में कच्ची दरगाह से राघोपुर दियारा का 4.57 किमी लंबा काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना का शिलान्यास 23 अगस्त 2015 को किया गया था और निर्माण कार्य 31 जनवरी 2016 को शुरू हुआ था। यह पुल आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे और पटना रिंग रोड का हिस्सा है।