झारखंड में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने रोजगार के लिए पलायन करने वाले गांव को योजनाओं की सौगात देने की योजना बनाई है . इसके तहत पलायन का दंश झेल रहे पंचायत और गांव में कृषि मेला का आयोजन होगा . अब प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि मेला लगाने से विभाग परहेज करेगा . इतना ही नहीं पशु हेल्थ कैंप का आयोजन भी अब जिला मुख्यालय के बजाय प्रखंड और पंचायत में लगाने की तैयारी है . रांची के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया है . विभागीय अधिकारियों के साथ चली मैराथन बैठक में वित्तीय वर्ष 2025 _ 26 का ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया गया है . नये वित्तीय वर्ष में विभाग की योजनाएं समय सीमा के अंदर धरातल पर आकार लेती हुई नजर आएंगी .