संताल परगना और आसपास के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही गुवाहाटी की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. अगले महीने सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस देवघर-गुवाहाटी के बीच सीधी उड़ान भरने लगेगी. सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस सेवा के लिए स्लॉट को हरी झंडी दे दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं.
इसके अलावा सितंबर से बेंगलुरू-देवघर के बीच दूसरी फ्लाइट की शुरुआत होगी, जो शाम के समय उड़ान भरेगी. वहीं दुर्गापूजा के बाद मुंबई-देवघर के बीच रोजाना हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इन दोनों सेवाओं के स्लॉट विस्तार को भी मंजूरी दे दी है.
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 15 सितंबर से दिल्ली-देवघर के बीच दूसरी फ्लाइट शुरू की जाएगी. यह सेवा शाम में उपलब्ध होगी और इसकी बुकिंग इसी सप्ताह से चालू हो जाएगी.
हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार की इस श्रृंखला में देवघर-हैदराबाद उड़ान भी शामिल है, जिसे नवंबर तक शुरू करने की योजना है. इन सेवाओं के शुरू होने से देवघर देश के कई प्रमुख शहरों से सीधी हवाई संपर्क में आ जाएगा, जिससे पर्यटन, व्यवसाय और धार्मिक यात्रा को नई रफ्तार मिलेगी.