जामताड़ा: जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर बुधवार से पूर्वा सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव प्रारंभ हुआ । सांसद सुनील सोरेन ने पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन का जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव होने के बाद हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। पूर्वा सुपरफास्ट ट्रेन के जामताड़ा स्टेशन पर ठहराव होने से जामताड़ा एवं जिले के आसपास के लोगों को कम समय में दिल्ली– हावड़ा के बीच विभिन्न शहरों तक जाना आना सुलभ हुआ है।
इस दौरान सांसद श्री सोरेन ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर आधुनिक रेलवे ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन किया ।
मौके पर सांसद श्री सोरेन ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जामताड़ा स्टेशन पर 7 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव संभव हुआ है।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले वासियों ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के लोगों के लिए ट्रेन का ठहराव होने से महत्वपूर्ण शहरों तक आवागमन में सुविधा होगी।