झारखंड को एक और वंदे भारत की सौगात मिली है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से चलकर वाराणसी का सफर तय करेगी। इस सफर में ट्रेन को 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। ट्रेन कुल 574 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 8 बोगी होंगी।
टाटानगर-वाराणसी वंदेभारत का टाइम टेबल आया सामने
रेलवे सूत्रों के अनुसार, टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस प्रातः 6 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी। पुरुलिया 7.18 बजे होगा, वहां से 7.20 में खुल कर बोकारो स्टील सिटी 8.23 में पहुंचेगी। बोकारो से 8.25 में प्रस्थान कर गया 10.58 में पहुंचेगी और 11.00 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 1.07 बजे पहुंचेगी और 1.12 में प्रस्थान करेगी। वाराणसी आगमन 1.50 में होगा।
इसी तरह वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 2.35 बजे प्रस्थान कर पंडित दीनदयाल जंक्शन 3.02 में पहुंचेगी और 3.07 बजे प्रस्थान करेगी। गया जंक्शन आगमन 5.08 बजे होगा और प्रस्थान 5.10 बजे होगा। बोकारो में आगमन 7.38 बजे होगा और प्रस्थान 7.40 में होगा। पुरुलिया में ट्रेन 8.32 में पहुंचेगी और 8.34 में प्रस्थान करेगी। टाटानगर ट्रेन का आगमन रात 1.00 बजे होगा।
इसे भी पढें: भेड़िया तो इंडी एलायंस हैं, शेर नरेंद्र मोदी अकेला दहाड़ रहा- Pradeep Sinha