रांची: एनएसएस बी आई टी मेसरा लालपुर के युवाओं की टीम लालपुर के सड़कों के किनारे कचड़ा साफ कर हरे भरे पेड़ पौधे निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य के हाथों से सड़को पर लगाया संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में तपती धूप में इन युवाओं का धरती माँ के प्रति स्नेह देख राहगीर भी रुक कर उनके हौसले को सलाम कर रहे थे आज के इस कार्यक्रम में पेड़ लगाने की सोच पर बोलते हुए निदेशक डॉ भट्टाचार्य ने कहा की आज के युवाओं में इस धरा के प्रति इस प्रकार के जागरूक रहना ही उनकी समर्पण का दर्शन करता है।
डॉ अभय रंजन ने इस तपती गर्मी में NSS के ऊर्जा से भरे कार्यकर्ताओं को बधाई दी, डॉ संदीप नाथ शाहदेव ने आगामी कार्यक्रम के बारे में सदस्यों को जानकारी देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम से सामाजिक सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लाभ के बारे में बताया आज के इस कार्यक्रम में छात्र संकाय के श्री राणा प्रताप , अनुरिमा, शिवम सिंह, अर्चिता मोदी,निकिता दुबे,नरेंद्र मोहन, निष्ठा, काव्या, ऋषि सिंह, आयुसी ऋतुपर्णो, धरमु पाहन, सहजनाथ ,प्रभु महतो क्लेस्वर महतो बासुदेव सिंह, खेमलाल महतो श्री शुभाशीष राय सहित सभी NSS के और bit के कर्मचारी उपस्थित थे।