डोरंडा कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी इब्राहिम को हटाने एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर NSUI के द्वारा तालाबंदी की गई ।कुलपति की अनुपस्थिति में विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार को ज्ञापन सोपा गया । कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र नेता अब्दुल रबनवाज के नेतृत्व में विद्यार्थियों के विभिन्न मामलों को लेकर रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई एवं ज्ञापन सोपा गया।
विदित हो कि 27/11/2024 को डोरंडा कॉलेज में अस्थाई रूप से कार्यरत कर्मचारी ने कांग्रेस छात्र संगठन के जिला महासचिव अब्दुल रवानवाज के साथ हाथापाई की, धर्म एवं जाती सूचक गली दिया। उनका आरोप है कि कर्मचारी के द्वारा लगातार कॉलेज में हिंदू मुस्लिम के नाम पे विद्यार्थियों को भड़काने का काम किया जाता है। कर्मचारी पर संगठन द्वारा कॉलेज में पैसे ले कर छात्रों के एडमिशन कराना एवं ठेकेदारी में इंवॉल्व रहना है। एक लिखित ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य को कुछ दिन पहले दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई ।आज एनएसयूआई एवं जेसीएम छात्र मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने गेट में तालाबंदी की एवं रजिस्टर को ज्ञापन सोपा । हंगामा देख यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कॉल कर के कहा कि आज वो रांची में उपस्थित नहीं है परसो सभी प्रतिनिधि मंडल के साथ यूनिवर्सिटी में बैठक की जाएगी। कुलपति से वार्ता के बाद तला बंदी खत्म की गई यूनिवर्सिटी का रजिस्टर को ज्ञापन सोपा गया। 48 घंटा का दिया अल्टीमेटम ।
रांची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार मुख्य प्रवेश द्वार अभिलंब स्थाई रूप से खोला जाए । हर वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए मुद्दों को भी जल्द निर्णय लेने का आवेदन दिया। मुख्य रूप NSUI की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना, बिस्वजीत, अमन राज, अकमल राजा, शाहिद, राजू, विनीत, पिंटू, सोहैब एव सैकड़ो विद्यार्थी मजूद थे।