Jharkhand IAS Transfer : झारखंड सरकार ने मंगलवार को 14 IAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। लिस्ट के अनुसार, पलामू डीसी ए दोड्डे को दुमका का नया डीसी बनाया गया है। देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम का नया डीसी बनाया गया है। दुमका डीसी रवि शंकर शुक्ला को सरायकेला खरंसावा का नया डीसी बनाया गया है।
देखें पूरी list

इसे भी पढें: सगे भाई ने रची थी भाई की हत्या की साज़िश, रांची पुलिस ने समय रहते दबोचा

