रांची // शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि “शिक्षक जीवन को दिशा देने वाले दीपस्तंभ होते हैं। आज शिक्षक दिवस पर मैं सभी गुरुजनों और शिक्षकों को नमन करता हूं।”
सीएम सोरेन ने इस मौके पर अपने जीवन के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी हैं। स्नेह, संघर्ष, संवेदनशीलता और तटस्थता से भरा उनका जीवन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है। आज बाबा सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सीख, उनके विचार और आदर्श हमेशा शक्ति प्रदान करते रहेंगे।”
सीएम ने आगे सभी शिक्षकों और गुरुजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “शिक्षक दिवस पर सभी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
शिक्षक – जीवन को दिशा देने वाले दीपस्तंभ होते हैं। आज शिक्षक दिवस पर मैं सभी गुरुजनों और शिक्षकों को नमन करता हूँ।
मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक हैं स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरुजी। स्नेह, संघर्ष, संवेदनशीलता और तटस्थता से भरा उनका जीवन मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहा है। आज बाबा… pic.twitter.com/f4iYnTUbnR
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 5, 2025