जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर भारतीय सेना की बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह कार्रवाई भारतीय सेना के “ऑपरेशन पिंपल” के तहत की गई, जो 7 नवंबर को मिली खुफिया जानकारी के बाद शुरू किया गया था।
कैसे चला “ऑपरेशन पिंपल”
सेना के व्हाइट चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि 7 नवंबर की रात एजेंसियों से आतंकियों की घुसपैठ की सटीक सूचना मिलने के बाद केरन सेक्टर में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों ने जब संदिग्ध गतिविधि देखी तो आतंकियों को रुकने की चेतावनी दी गई। इसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।
आतंकियों की घुसपैठ की लगातार कोशिशें
सेना अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से सर्दियों के पहले आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की साजिशें लगातार बढ़ रही हैं। केरन, माछिल, तंगधार और उरी जैसे इलाकों में सेना अलर्ट मोड पर है।
कुछ दिन पहले, 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्तरू इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान भी पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की थी।
सेना की सतर्कता से नाकाम हुई घुसपैठ
सेना की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आतंकियों की घुसपैठ की यह कोशिश नाकाम हो गई। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें जारी रहेंगी, तब तक ऐसे काउंटर-इनफिल्ट्रेशन ऑपरेशंस लगातार चलाए जाएंगे।
#OperationPimple #KupwaraEncounter #IndianArmy #KashmirNews #JammuAndKashmir #LOC #KeranSector #AntiTerrorOperation #ArmySuccess #SecurityForces

