गोड्डा: गोड्डा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की मौत गुरुवार की अल सुबह हो गई। यह दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मोडीह गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर हुई है। नीतीश हाथ में कुदाल लेकर खेत की ओर जा रहा था। उसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रेन ने नीतीश को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के वक्त कुछ किसान निकट में ही बहियार में खेती कार्य कर रहे थे। घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली। रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
मृतक के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। नीतीश, भाई और मां के साथ गांव में ही रहता था। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव का पंचनामा किया, इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर, रेल ट्रैक पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान गोड्डा रेलवे स्टेशन पर भागलपुर और दुमका की पसेंजर ट्रेन दो घंटे विलंब से खुली।