कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और सुजीत ने हाथ मिला लिया है. दोनों गैंग के हाथ मिलाने के बाद रांची समेत राज्य के अलग अलग जिलों में रंगदारी के लिए गोलीबारी करने और व्यवसाइयों को धमकी देने की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले एक सप्ताह के अंदर सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गिरोह के लगभग आधा दर्जन गुर्गों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकडे गए अपराधियों ने जो जानकारी दी है उसके बाद राज्य की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं. क्योंकि प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गुर्गों ने यह जानकारी दी है कि गैंग को हथियार की सप्लाई पाकिस्तान से हो रही है.
पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान में बैठे पठान नाम के शख्स से प्रिंस खान लगातार सम्पर्कं में है और उसके गुर्गों को हथियार दिलाने में पठान ही मदद कर रहा है. पाकिस्तान में बैठे पठान से प्रिंस खान सिक्योर लाइन पर सम्पर्क करता है. जिसके बाद उसे यह बताया जाता है कि कितने और कैसे हथियार की जरुरत है. हथियारों की डील फाइनल होने के बाद प्रिंस खान के लिए काम करने वाले लोग दुबई और अन्य जगहों से पठान को पैसा भेजते हैं. जिसके बाद पठान सरहद पार से ड्रोन एवं अन्य माध्यम से हथियार भारतीय सीमा में प्रवेश करवाता है.
भारतीय सीमा में हथियार आने के बाद सीमवर्ती इलाकों के हैंडलर उसे प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के गुर्गों तक पहुंचाते हैं और उन्हीं हथियारों से व्यवसाइयों, कारोबारियों और माइनिंग कार्य में लगे ट्रांसपोर्टरों पर गोली चला कर रंगदारी मांगी जाती है.दोनों गैंग के पाकिस्तान कनेक्शन के बाद अब केंद्रीय जाँच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं और इस पुरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

