दरभंगा और नवादा के बाद पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी में भी मुहर्रम के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का वीडियो सामने आया है।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।घटना जिला के मेहसी नगर पंचायत का है।
जानकारी के मुताबिक मुहर्रम को लेकर पूरे जिला में तजिया जुलूस निकाला जा रहा है।मेहसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में भी बुधवार की सुबह तजिया जुलूस निकला गया था। उसी तजिया जुलूस में एक युवक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा था और वह उसे गर्व से लहरा रहा था।और युवक को कोई रोकने टोकने वाला भी नहीं था। हलाकि फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने की जानकारी मिलने के बाद सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने झंडा समेत युवक को हिरासत में ले लिया।जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर मेहसी थाना क्षेत्र में एक लड़के के द्वारा एक अन्य देश फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया जा रहा था।लड़के को झंडा के साथ डिटेन किया गया है।इस संबंध में विधिसंवत कार्रवाई की जा रही है।
बतादें कि चकिया अनुमंडल क्षेत्र का चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र पीएफआई का गढ़ रहा है।पीएफआई पर भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद इससे जुड़े अंडर और ओवर ग्राउंड कार्यकर्ताओं की सक्रियता कुछ कम हुई है।पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए,एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स ने इन दोनों थाना क्षेत्रों में कई बार छापेमारी की थी और पीएफआई के कई हार्डकोर सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
इसे भी पढें: ट्रिपल मर्डर से बिहार के छपरा में सनसनी, पिता और दो बेटियों की निर्मम हत्या