पंचायत सीरीज के एक्टर आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता को दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था जिसके बारे में उन्होंने अब जानकारी दी है। अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट शेयर किया है।
आसिफ खान ने नोट में क्या लिखा?
आसिफ खान ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा- ‘पिछले 36 घंटों में मैंने महसूस किया कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है। जिदंगी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमेशा जिदंगी के लिए शुक्रगुजार रहिए।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘याद रखिए जिंदगी में आपके लिए कौन अहम है और हमेशा उन्हें अपने साथ रखें। जिंदगी एक तोहफा है और इसे हमेशा संजोते रहें।’
मैं रिकवर कर रहा हूं- आसिफ खान
इसके अलावा आसिफ ने एक और स्टोरी शेयर करते हुए अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक और नोट शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुछ घंटों से मैं हेल्थ इश्यूज से जूझ रहा हूं। अस्पताल में भी भर्ती हुआ था। ये बताते हुए खुशी है कि मैं रिकवर कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं।’
आसिफ ने आगे लिखा, ‘मैं आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं की सराहना करता हूं। आप लोगों का सपोर्ट ही मेरे लिए सबकुछ है। मैं जल्दी ही वापस लौटूंगा। तब तक अपने ख्यालाें में मुझे रखने के लिए शुक्रिया।’
इन फिल्मों और सीरीज में आए नजर
पंचायत सीरीज से फेम पाने वाले आसिफ ने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है। इनमें ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘परी’, ‘पगलैट’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’, ‘काकूदा’ और इसी साल आई ‘द भूतनी’ शामिल हैं। इसके अलावा वो ‘पंचायत’ के अलावा भी कई वेब सीरीज में नजर आए हैं। इनमें ‘मिर्जापुर’ ‘जमतारा’, ‘पाताल लोक’ और ‘देहाती लड़के’ जैसे शो शामिल हैं।