Pappu Yadav Bihar Politics: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. लेकिन बिहार में अब तक महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हो पाया है. इसकी एक बड़ी वजह नए राजनीतिक समीकरणों को भी माना जा रहा है. आरजेडी हाईकमान अपने कुनबे को बढ़ाने और सीटों पर सामंजस्य के लिए लगातार बैठकें कर रहा है. मंगलवार शाम जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मिलने पहुंचे. यहां पप्पू ने लालू और तेजस्वी से मुलाकात की और लंबी बातचीत हुई.
जानकारी के मुताबिक, लालू यादव, तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर बात हुई. पप्पू यादव पूर्णिया सीट से दावेदारी कर रहे हैं. राजद, कांग्रेस, वामपंथी और कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में एनडीए से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.