बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों का माहौल है. दिवाली के इस खास मौके पर दोनों पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया है. इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की झड़ी लग गई है.
इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
परिणीति और राघव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बेटे के जन्म की सूचना साझा की. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस ने कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाइयों से भर दिया. हर कोई इस प्यारे जोड़े को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत पर शुभकामनाएं दे रहा है.
सुबह हुई थी अस्पताल में भर्ती
रविवार सुबह खबर आई थी कि परिणीति को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत को लेकर फैंस चिंतित थे. कुछ घंटे बाद यह सुखद सूचना सामने आई कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों ने खुशी जाहिर की है और लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं