रामगढ: रामगढ़ जिले से होकर गुजरने वाली प्रदेश की लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर कुजू ओपी के मुरपा के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में हजारीबाग से रामगढ़ जाने के क्रम में यात्री बस ( गोलू रथ ) फोरलेन पर मुरपा के निकट पंजाबी ढाबा के पास खड़ी ट्रेलर में पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए । इनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रमोद श्रीवास्तव सौंदाडीह निवासी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ने भी एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर बहुत ही जोरदार थी।