चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया नदी में बाइक धोने के दौरान अचानक आई बाढ़ में एक युवक बहुत गया। युवक के नदी के धार में बहे करीब 15 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया हैं, बावजूद अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से पूरी रात जेनरेटर और ट्यूब लाईट लगाकर परिजनों और ग्रामीणों ने लापता युवक के खोजबीन का प्रयास किया,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि सुबह होते ही ग्रामीणों ने नदी से युवक के साथ बहें बाईक को बरामद कर लिया है। इस दौरान ग्रामीण व परिजन प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिलने के बाद सुबह दोबारा खोजबीन का प्रयास शुरू किया है। जहां नदी के गहरे पानी में दर्जनों ग्रामीण और परिवार के लोग एक साथ वगैर कोई सुरक्षा के नदी में गोते लगाकर खोजबीन का प्रयास कर रहे हैं। जिसके कारण कोई दुसरी अनहोनी होने की भी संभावना बनी हुई है। गांव के ग्रामीण और परिजन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से एनडीआरएफ की टीम एवं गोताखोरों की टीम को बुलाकर लापता युवक के खोजबीन की गुहार लगा रहे हैं। बताते चलें कि लापता युवक संजू राम पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नोनगांव का रहने वाला है जो खधैया गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था, संजू अपने साला चांदो कुमार के साथ नदी में बाइक को धोने के लिए गया हुआ था। जहां अचानक बाढ़ आने से हादसा हुआ।