एक मामला झारखंड की राजधानी रांची से आई है जहां रिलायंस कंपनी का पेट्रोल टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर पूल से खेत में गिर गया. गिरने के बाद लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि टैंकर से पेट्रोल रिस रहा है, लोग गैलन, बाल्टी, डिब्बा लेकर दौड़े-दौड़े आए और पेट्रोल लूटने लगे. इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को हुई और मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूर किया.
टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ खेत में जा गिरा
झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के तहत रामपुर विकास रिंग रोड पर करकट्टा के पास एक पेट्रोल टैंकर (एमएच46बीएफ2348) अनियंत्रित हो गया. टैंकर सड़क किनारे बनी रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे खेत में पलट गया. गनीमत रही कि चालक किसी तरह केबिन से सुरक्षित बाहर निकल आया. चालक ने बताया कि वह बंगाल के हल्दिया से टैंकर में रिलायंस का 24 हजार लीटर पेट्रोल लेकर रामगढ़ जा रहा था.
दुर्घटना के बाद मची पेट्रोल की लूट
दुर्घटना की तेज़ आवाज़ सुनकर उस रास्ते से गुज़र रहे यात्री और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि पलटे हुए टैंकर से पेट्रोल लीक होकर गिर रहा है. यह देखते ही वहां पेट्रोल की लूट मच गई. हादसे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बाद, भारी संख्या में ग्रामीण डिब्बा, बोतल, बाल्टी, गैलन, जार और अन्य सामान लेकर पेट्रोल लूटने के लिए घटनास्थल पर जमा हो गए. सभी में पेट्रोल भरने की होड़ मच गई.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तत्काल मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया. संभावित दुर्घटना के खतरे को देखते हुए, उन्होंने सभी ग्रामीणों को टैंकर से दूर किया. देर शाम तक टैंकर से पेट्रोल रिसना जारी रहा.