प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को चुनावी दौरे पर झारखंड आएंगे. वो पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू में चौथी बार सभा करेंगे. 2014, 2019 में दो बार उनकी सभा हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को लेकर पलामू जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है.
चार मई को करेंगे चुनावी जनसभा
पार्टी ने चुनावी जनसभा के लिए प्रस्तावित स्थल पलामू का चियांकि हवाई अड्डा निर्धारित किया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े अधिकारी सोमवार या मंगलवार को पलामू में पहुंच जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के पलामू मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा चार मई को निर्धारित किया गया है. पीएम चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी करना शुरू कर दिया है.
योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और मोहन यादव गढ़वा में करेंगे चुनावी जनसभा
पलामू में चौथे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है और मंगलवार से चुनावी प्रचार की शुरुआत होगी. पलामू लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए उतारने वाली है. योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और मोहन यादव गढ़वा में जनसभा करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गढ़वा के भावनाथपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी पलामू लोकसभा सीट पर चुनाव जनसभा की शुरुआत कर रही है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी किशनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पलामू से वीडी राम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. वो लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.