सिमडेगा: सिमडेगा और गुमला जिले में फोन कर लोगों से लेवी की मांग करने तथा धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पी एल एफ आई से संबंध चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में खूंटी जिले का तोरपा निवासी बिष्णु माँझी, सिमडेगा में पिंडाटाँगर निवासी आयुष टेटे, फरसाबेड़ा निवासी अनिल बाड़ा, सिमडेगा शहरी क्षेत्र में झूलन सिंह चौक निवासी दर्शन अग्रवाल शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए गुमला के पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 9 एमएम देसी लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कट्टा, दो गोलियां, पी एल एफ आई के पर्चे, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद की गई है। दो डायरी भी मिली है जिनमें लेवी मांगने के इरादे से लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं।
Add A Comment