राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यापारी अभिषेक श्रीवास्तव (Abhishek Shrivastava) पर अपराधियों उनके कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे अभिषेक को गोली लगी है। अभिषेक को मेडिका में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान अभिषेक की हुई मौत। आशंका जताई जा रही पीएलएफाई ने दिया घटना को अंजाम। पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव घर से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर खलारी इलाके के कोयला साइडिंग पर जा रहे थे।इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से अभिषेक श्रीवास्तव रातू के आस्था पुरम के पास पहुँचे इसी बीच एक महाराष्ट्र नम्बर की सफेद स्कॉर्पियो आकर रुकी और मंकी कैप पहने चार से पाँच अपराधी बाहर निकला और फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे शीशे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।बताया जाता है कि करीब डेढ़ दर्जन फायरिंग हुई है।फॉर्च्यूनर पर आगे बैठे अभिषेक को कई गोली लगी।गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में हड़कम्प मच गया है।जब अचानक ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।अभिषेक को उसी फॉर्च्यूनर से जल्दी मेडिका अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।इसी वाहन का उपयोग किया है अपराधियों ने…
आशंका जताया जा रहा है हत्या के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ बताया जा रहा है जिस तरह फ़िल्मी अंदाज में हत्या की है ।ये किसी पेशेवर अपराधियों का काम है।पुलिस जांच में जुटी है।
इधर घटना स्थल पर ग्रामीण एसपी,मुख्यालय 2 डीएसपी,हटिया डीएसपी,रातू थाना,नगड़ी थाना,पंडरा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी, टेक्निकल टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है।