रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें लगभग एक हजार पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. सूचना के अनुसार, शराब माफिया बिहार चुनाव के मद्देनजर पंजाब से शराब को झारखंड के रास्ते बिहार भेजने की योजना बना रहा था. पुलिस ने मौके पर कंटेनर को मजिस्ट्रेट के सामने खोलकर जप्त किया. कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

