रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 28 से 30 दिसंबर तक प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा और सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए इन तीन दिनों में शहर के कई प्रमुख मार्गों पर मालवाहक और सवारी वाहनों के प्रवेश व परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है।
रांची पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
28 दिसंबर को यातायात व्यवस्था
- शाम 4 बजे से रात 8:30 बजे तक शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहन, बस, ऑटो, टोटो और सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
- रातु और काठीटांड की ओर जाने वाले वाहन कांके होते हुए रिंग रोड से जाएंगे।
- हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास से लोक भवन तक दोपहर 2 बजे से रात 8:30 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- आवश्यकता अनुसार कुछ अन्य मार्गों पर भी अस्थायी रोक लगाई जा सकती है।
29 दिसंबर को यातायात व्यवस्था
- सुबह 7 से 11 बजे और शाम 4 से रात 8:30 बजे तक शहर में सभी मालवाहक व सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- रातु व काठीटांड की ओर जाने वाले वाहन कांके होकर रिंग रोड से जाएंगे।
- उपरोक्त सभी प्रमुख चौकों पर तय समय में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- नया सराय रिंग रोड से रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- जमशेदपुर और बुंडू से आने वाले वाहन टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
- रांची से जमशेदपुर जाने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिल्वे होकर रिंग रोड से जाएंगे।
- खरसीदाग ओपी से सदाबहार चौक के बीच बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
30 दिसंबर को यातायात व्यवस्था
- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में सभी बड़े और छोटे मालवाहक वाहन, बस और सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड से ही परिचालित होंगे।
- हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास से लोक भवन तक सुबह 8 से शाम 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
पुलिस की अपील
रांची पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दें, ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

