देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि बाबा की भूमि से मुझे उद्घाटन करने का अवसर मिला। अब गांव के लोगों को सस्ती दवा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, मेरी इच्छा यही है कि आपके पैसे बचने चाहिए।
आपको बीमारी से भी बचाना और आपके जेब में भी पैसे बचाना। इसका मतलब है मोदी की दवाई की दुकान यहां दो हजार से अधिक दवाएं 50 से 90 फीसद दवाओं में डिस्काउंट मिलेगी। मैंने ऐसी 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलना है। पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन औषधि केंद्र में सरकारी जेनेरिक दवाइयों के साथ-साथ कुल 1600 दवाइयां उपलब्ध होंगी। करीब 900 सर्जिकल आइटम भी यहां उपलब्ध होंगे।
एम्स परिसर में अमृत फार्मेसी के पास ही पीएम जन औषधि केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 10 हजारवें पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ है। समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे देवघर एम्स में उपस्थित रहे। सीईओ रवि ने देवघर एम्स के निदेशक को पीएमबीआई के नोडल ऑफिसर के साथ को-ऑर्डिनेशन कर उद्घाटन समारोह की थी। एम्स में पीएम जन औषधि केंद्र खुल जाने से मरीजों को अमृत फार्मेसी में लंबी लाइन लगाकर दवा लेने से राहत मिलेगी तथा औषधि केंद्र में सस्ती दर पर सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी।
इमरजेंसी सेवा चालू होने के बाद यहां 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में 50 से 90 फीसदी तक मरीजों को डिस्काउंट में दवाइयां मिलेंगी। इसमें सभी सरकारी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। एम्स के डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली सभी दवाइएं भी आसानी से यहां मौजूद होंगी। देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा चालू होने के बाद यहां 24 घंटे यह सुविधा मिलेगी. फिलहाल ओपीडी के अनुसार जन औषधि केंद्र खुला रहेगा। पीएम जन औषधि केंद्र खुल जाने से मरीजों को अमृत फार्मेसी में लंबी लाइन लगाकर दवा लेने से राहत मिलेगी तथा औषधि केंद्र में सस्ती दर पर सभी दवाइयां उपलब्ध होंगी।