रांची पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाते हुए बुधवार को डायल 112 का क्यूआर कोड जारी किया है। आये दिन महिलाओं पर हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने की दिशा में यह एक बेहतर कदम माना जा रहा है। DGP और DIG के द्वारा दिए गए निर्देश पर महिला सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि रांची पुलिस की डायल 112 इमरजेंसी नंबर है और उसे लेकर दो क्यू आर कोड जारी किया है।
QR कोड महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कोड सभी ऑटो, ई-रिक्शा, बसों में लगाया जाएगा। जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे इसका इस्तेमाल कर सकें। वह इस शिकायत दर्ज कर सकती हैं। वही दूसरे किस्म का क्यूआर कोड एटीएम में लगाया जाएगा। एटीएम फ्रॉड या एटीएम बदलने का मामला या एटीएम में छेड़छाड़ का मामला अगर हो तो इसके माध्यम से केस दर्ज किया जा सकेगा।