कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में जमानत मिल गई है. उन्हें 25-25 हजार की सिक्योरिटी और 25 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है. वे मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के स्थानीय कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वे इस मामले में निर्देष हैं. बता दें कि उन्हें मानहानि से जुड़े एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत ने तलब किया था.
मामला करीब 6 साल पुराना है. दरअसल, राहुल ने 2018 में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ एक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को मानहानि का मामला बताते हुए बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने केस दर्ज कराया था. इस मामले में ही आज सुनवाई हुई है.
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है. मंगलवार को राहुल की पेशी के चलते कुछ घंटों के लिए इस यात्रा पर विराम लग गया. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने कहा था,’मंगलवार सुबह भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ देर के लिए थम जाएगी, क्योंकि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है.