अहले सुबह ज़िला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निदेशानुसार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में डीडीसी दिनेश यादव के नेतृत्व छापेमारी की गयी. छापामारी दल में एसडीओ दीपक दुबे, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कार्यपालक दण्डाधिकारी पवन कुमार, संजय प्रसाद, साधना जयपुरियार, संजय कुमार एवं आवासीय दण्डाधिकारी, हटिया श्रुति कुमारी कुमारी शामिल थे.
छापामारी में सहयोग के लिए सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में 15 पुलिस पदाधिकारी तथा 100 पुलिस जवान भी उपस्थित थे.
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों ने जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड एवं सेल की गहन तलाशी ली.
छापेमारी के दौरान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार अस्पताल की भी गहन जांच की गई. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक महिला वार्ड की भी तलाशी ली. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया.