धनबाद: हावड़ा -नई दिल्ली रेल मार्ग के शक्तिगढ़ में पैसेंजर ट्रेन के बेपटरी होने की वजह से धनबाद से हावड़ा के बीच बुधवार की रात से रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है।
रेल मार्ग प्रभावित होने से धनबाद से सुबह खुलने वाली धनबाद-हावड़ा-कोलफील्ड एक्सप्रेस रद कर दी गई। शाम में हावड़ा से धनबाद आनेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस भी रद है। सुबह हावड़ा से धनबाद के लिए रवाना हुई ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के लगभग तीन घंटे लेट से दोपहर 2:12 पर धनबाद आने की सूचना जारी की गई।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में बीती रात एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। खबरों की मानें तो यह घटना बुधवार की रात करीब 9.20 बजे की है। यह दुर्घटना तब हुई जब ट्रेन शक्तिगढञ रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई साथ ही हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे। इस घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एक-एक करके सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि इस दुर्घटना के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है।