रामगढ़ एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमडेगा से 534 केजी अफीम डोडा प्लास्टिक की 28 बोरियो में रख कर ट्रेलर से ले जाया जा रहा है. ट्रेलर में नीचे डोडा और ऊपर रायपुर से सरिया लोड किया गया था सूचना के आधार पर तत्काल टीम बनकर छापेमारी की गई रांची से आ रही यह गाड़ी पुलिस को देख भागने लगी और घाटी में जाकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो तो नशीला पदार्थ बरामद हुआ पूरे मामले में एक की गिरफ्तारी हुई। गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है लगभग पचासी लाख रुपए का पांच सौ तिरेसठ किलो डोडा एक टेलर और टेलर का मालिक सह चालक को गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़-रांची एन०एच०-33 पक्की सड़क गण्डके घाटी के पास एक ट्रेलर में डोडा लोड कर जा रहा है। जिसके बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद घाटी में टेलर को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख कर टेलर चालक तेजी से रामगढ़ की ओर भागना शुरू किया भागने के क्रम में चुटूपालू घाटी गण्डके मोड के पास टेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुघर्टनाग्रस्त ट्रेलर को छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जाँच करने पर पाया गया कि टेलर पर लोहा लदा हुआ है और उसके ऊपर प्लास्टिक की बोरी रखी हुई है। बोरी को खोल कर जाँच किया गया तो बोरी में सुखा हुआ डोडा पाया गया। टेलर के चालक सह मालिक से पुछने पर बताया कि वह अपने टेलर पर राउरकेला (उडिसा) से लोहा लोड कर बटाला (पंजाब) के लिए जा रहा था और इसी बीच टेलर पर झारखण्ड के सिमडेगा से अठाईस बोरियों में डोडा लेकर पंजाब जा रहा था जिसके एवज में उसे एक लाख अस्सी हजार रुपये भाड़ा की बात हुई थी ।