रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे लोगों की एक कार शुक्रवार अहले सुबह कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी पतरा के समीप पलट गई. कार पलटने की घटना में एक जन की मौत हो गई. तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल कार चालक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के टीएन बनर्जी, जो पानीहाटी (दक्षिण 24 परगना) के रहने वाले थे. पलटुन दास (24 परगना जिले के शिवालया लेक गार्डेन, लक्ष्मणपुर, राजपुर, सोनारपुर) के निवासी, सदन सरकार ओडिशा के खुर्दा निवासी, सत्यजीत पात्रा बंगाल के चौधरीपाड़ा रोड निवासी और राहुल चक्रवर्ती कार से गुरुवार देर रात लगभग तीन बजे रांची से नेतरहाट जाने के लिए निकले थे. नेतरहाट जाने के क्रम में कुड़ू थाना क्षेत्र के कुड़ू -लोहरदगा मुख्य पथ पर अहले सुबह लगभग पांच बजे चीरी पतरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई. इस घटना में एक युवक पलटुन दास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग कार के नीचे दब गए.
घटना की सूचना कुड़ू पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची कुड़ू पुलिस ने ग्रामीणों को सहयोग से चारों को कार से निकाला और लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. जांच के बाद पलटुन दास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल कार चालक सदन सरकार को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया है. दो घायलों सत्यजीत पात्रा और राहुल चक्रवर्ती का इलाज लोहरदगा में चल रहा है. बताया जाता है कि चारों लोग रांची के एक मॉल में काम करते हैं. एक कर्मी का तबादला दूसरी जगह हो गया था. तबादला हुए कर्मी ने ही नेतरहाट घूमने का प्लान बनाया था और अपने तीन साथियों को चलने के लिए तैयार किया था. देर रात तीन बजे कार से चारों नेतरहाट जा रहे थे. इसी बीच चीरी पतरा के समीप हादसा हो गया. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.