Ranchi Patna Vande Bharat: रांची-पटना के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की आज मंगलवार को शुरुआत हो रही है। भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एक साथ पांच वंदे ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर किया गया है। रांची में वर्चुअल तैयारी पूरी कर ली गई है। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इस ट्रेन ( Vande Bharat) को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे. पटना रांची वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी चार अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
शनिवार से ही शुरू हो गया रिजर्वेशन
आठ कोच वाले पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) के लिए रिजर्वेशन का काम शनिवार से ही शुरू हो गया. इस ट्रेन में एसी चेयर कार के लिए 423 सीटें हैं, जबकि ईसी चेयर कार के लिए 40 सीटें हैं. पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया मात्र 20 किलोमीटर के लिए 690 रुपए तय किया गया है. इसके एसी चेयर कार के लिए किराया 690 रुपए है, जबकि एसी चेयर कार के लिए इसका किराया 365 रुपए रखा गया है. वहीं, पटना से रांची का पूरा किराया देखें तो ईसी चेयर कार का किराया 1930 रुपए और चेयर कार का 1025 रुपए रखा गया है. जबकि रांची से पटना के लिए एसी चेयर कार में 2110 और चेयर कार में 1175 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा सीसी के लिए 137 रुपए और एसी के लिए 170 रुपए कैटरिंग चार्ज है जो ऑप्शनल रहेगा. इसमें सुबह में चाय, नाश्ता और पानी मिलेगा. इसके साथ डिनर का अलग चार्ज है.
रांची-पटना और पटना-रांची के किराया में अंतर
पटना-रांची और रांची-पटना के किराया में अंतर है।( Vande Bharat) पटना से रांची का किराया कम है, जबकि रांची से पटना का किराया ज्यादा है। पटना से रांची का किराया भोजन के साथ ईसी (एक्जीक्यूटिव क्लास) टिकट 1930 रुपए है, वहीं रांची से पटना के बीच ये किराया 2110 रुपए है। पटना से रांची का किराया भोजन के साथ सीसी (चेयर कार) टिकट 1025 रुपए है, जबकि रांची से पटना के बीच ये किराया 1175 रुपए है। वैसे, पटना-रांची के बीच चलनेवाली ट्रेनों में वंदे भारत सबसे महंगी ट्रेन है।