रांची: खलारी थाना के पूर्व निजी ड्राइवर ने अकेली रहने वाली तीन बच्चों की मां को अपनी बातों के जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मामला खलारी थाना क्षेत्र के जी टाइप का हैं। जहां एक आदिवासी महिला ने शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने अपने घर में ही फांसी लगा ली। महिला का नाम उर्मिला तिर्की (उम्र 32 वर्ष) है। महिला की आत्महत्या को लेकर मृतिका के देवर का आरोप है कि खलारी थाना का पूर्व निजी ड्राइवर इरशाद ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था। वह फोटो वायरल करने की भी धमकी दे रहा था। इसी दबाव में आकर भाभी उर्मिला तिर्की ने आत्महत्या की है। इन सभी आरोपो को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरु जेल में बंद है मृतिका का पति
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाली महिला का पति बेंगलुरु काम करने गया था। वहां किसी वजह से बीते एक साल से जेल में बंद है। उसका नाम मनीष तिर्की है। महिला के तीन बच्चे हैं। महिला आसपास दिहाड़ी मजदूरी करती थी । वहीं उसका देवर अमित तिर्की निजी ड्राइवर का काम करता है।
डकरा-खलारी बंद कराने के दौरान हुआ हंगामा
इधर घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज के लोग और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता डकरा-खलारी घूमकर दुकान बंद करा रहे थे। इसी दौरान शहीद चौक खलारी के निकट सोनू मोटर नामक दुकान में झड़प हो गई। झड़प में दूसरे पक्ष के दुकानदार का सिर फट गया और खून निकलने लगा। दुकानदार के पक्ष में जमा लोगों ने काफी देर तक पत्थरबाजी और हुड़दंग करते रहे। मौके पर पहुंची खलारी थाना, मैक्लुस्कीगंज थाना और चान्हो थाना की पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी रही। क्षेत्र की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर मामला को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
सांसद और विधायक पहुंचे मृतिका के परिजन से मिलन
घटना की जानकारी मिलने पर रांची सांसद संजय सेठ और कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल मृतका के परिजन से मिलने डकरा स्थित सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मृतिका के देवर से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात प्रेस से बात करते हुए सांसद ने कहा खलारी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। और यहां अपराध चरम पर है। इसके लिए वह पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगे और इस मामले को संसद में भी उठाएंगे।
उधर इस घटना के बाद मुस्लिम पक्ष के द्वारा खलारी थाना में एक आवेदन देकर बजरंग दल के लोगों पर आरोप लगाया गया की बजरंग दल के लोग जबरजस्ती उन के दुकान में आए और दुकान बंद करने को कहा। कारण पूछने पर गाली गलौज करने लगे एवं धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला किया। आवेदन देने वालों में साबिर अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी तनवीर आलम फिरोज आलम आदि लोगों का नाम शामिल है