गुमला: गुमला पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में गुरुवार को दो लाख का इनामी राजेश उरांव ढेर हो गया। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली रंतु उरांव का दस्ता मारवा जंगल के आसपास देखा गया है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस की टीम को मारवा जंगल भेजा गया । जहां पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी । जिसके कारण पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लाख का इनामी राजेश मौके पर ही मारा गया । पुलिस ने घटनास्थल से एक 315 राइफल और गोलियां बरामद की है।
Add A Comment