RANCHI: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की रिम्स निदेशक ने स्वास्थमंत्री को चिठ्ठी लिखकर इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसे बन्ना गुप्ता ने मंजूर कर लिया है।
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी सूचना लिखित तौर पर सरकार को दिया है। इस मामले को लेकर डॉ डीके सिंह ने पहले ही बताया था कि ऐम्स भटिंडा में उनका चयन करीब दो महीने पहले ही हो गया था। इसलिए उन्हों मिली जानकारी के अनुसार उन्हें भटिंडा से बुलावा आ गया है। दो मार्च को जारी नोटिफिकेशन में डॉ. डीके सिंह का भटिंडा एम्स में एक्सक्यूटिव निदेशक पद पर चयन हुआ है।
ये भी पढ़े रांची के हिंदपीढ़ी से मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संख्या हुई 105
बताते चलें कि रिम्स रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुरेश टोप्पो द्वारा निदेशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। रिम्स निदेशक पर रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश टॉप्पो ने एसटी एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही शिकायत आयोग को भी की गई थी।आयोग ने रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो द्वारा दिये गए अभ्यावेदन पर जांच का आदेश दिया है. आयोग के सदस्य माया चिंतामन इवनाते ने चार मार्च को स्वास्थ्य सचिव व विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की थी. चिंतामन ने पूरे मामले की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी थी, परन्तु विभाग द्वारा अबतक इस मामले से सम्बंधित जांच रिपोर्ट नही सौंपा गया, जिसके बाद आयोग ने कहा है कि अगर जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है तो आयोग को इन शिकायतों की जांच के लिए दीवानी न्यायालय की शक्तियां प्राप्त है. आयोग अपने स्तर से निर्णय लेगा. बताया जाता है कि आयोग ने मूल तथ्यों की जांच कर ई-मेल, स्वयं उपस्थित होकर या किसी अन्य संचार माध्यमों से जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था.
साथ ही साथ RIMS निदेशक ने लालू प्रसाद यादव के मामले में कहा की उन्हें संक्रमण का कोई खतरा नहीं है नाकी उनका सैंपल लेने की ज़रूरत है.