रांची: रांची में दिनदहाड़े छह लाख रुपए की लूट हुई है। बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे व्यक्ति के पास से हथियार के बल पर पैसे लूट लिए गये। घटना रांची के लालपुर थाना क्षेत्र की है। एक बिल्डर के लिए काम करने वाला रंजीत नाम का कर्मचारी बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रहा था। लालपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से रुपए निकालने के बाद वह निकला। कोकर चौंक से थोड़ा पहले डिसलरी पुल के बदमाशों ने बंदूक के दम पर उसे रोक लिया। वह पहले से घात लगातार बैठे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वह लंबे समय से रंजीत पर नजर रख रहे हों। दोनों अपराधियों ने रंजीत से बंदूक के बल पर पैसे लूट लिए।
रंजीत ने पैसे देने से इनकार किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। पैसे लेकर अपराधी तुरंत फरार हो गये। अपराधियों के हमले में रंजीत घायल है। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद रांची पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। रंजीत से भी अपराधियों का हुलिया और गाड़ी नंबर सहित दूसरी जानकारियां मांगी जा रही है।
सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया लालपुर इलाके में लूट की सूचना मिली है, पुलिस मिली सूचना के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है। जल्द से जल्द वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अबतक मिली जानकारी के अनुसार रंजीत एक बड़े बिल्डर के लिए काम करता है। बिल्डर से एक महिला ने प्रॉपर्टी खरीदी थी। महिला ने चेक दिया था उसी चेक के पैसे लेकर रंजीत दफ्तर लौट रहा था। घात लगाए अपराधियों ने उस पर हमला करके पैसे लूट लिए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।