बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार सोमवार को बहुचर्चित ‘जमीन के बदले नौकरी’ केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ। लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, बेटी मीसा भारती पेशी के दौरान कोर्ट में मौजूद थे। कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद सुनवाई की अगली तारीख 25 अक्टूबर तय कर दी। बता दें जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद लालू और उनके परिवार को समन भेजा था।
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी का मामला तब का है जब लालू प्रासाद यादव 2004 से 2009 तक केन्द्र में रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि जब मंत्रिपद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरियां दीं और बदले में अपने परिवार के नाम पर जमीनें लीं। कुछ लोगों से तो उनके फ्लैट भी अपने नाम करवा लिये थे। आरोप के अनुसार, 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर भर्ती करवाने के लिए लालू जमीनें अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर करवायीं।