साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम (Naushad Alam) को समन जारी कर ईडी ने बुधवार (22 नवंबर) को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए 11 बजे तक जोनल कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. आज ईडी ऑफिस साहिबगंज एसपी नौशाद आलम नही जायेंगे. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम (Naushad Alam) ने पुलिस हेडक्वार्टर से मार्गदर्शन मांगा है. साहिबगंज एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश का इंतजार है. नौशाद आलम पर ईडी के गवाह पर दबाव बनाने का आरोप है. बता दें रांची के पूर्व ग्रामीण एसपी रहे नौशाद आलम को हाल ही में साहिबगंज जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था.
अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हंसादा पर दबाव बनाने का आरोप है. नौशाद आलम पर आरोप है कि जिस प्रकार जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल ने अधिवक्ता राजीव कुमार को फंसाने की साजिश रची थी उसी प्रकार नौशाद आलम ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने के लिए ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा की मदद की थी. बताया जाता है कि नौशाद आलम ने ईडी के गवाह विजय हांसदा पर गवाही से मुकरने का दबाव बनाया. साथ ही पंकज मिश्रा बनाम विजय हांसदा मामले में उसे दिल्ली आने- जाने के लिए टिकट की व्यवस्था कराने का भी आरोप है. ईडी के जांच के दौरान पाया था कि विजय हांसदा को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जाना था.