Naushad Alam ED: अवैध खनन मामले में साहिबगंज के SP नौशाद आलम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंच चुके हैं। ईडी वहां उनसे साहिबगंज को 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले और इसी मामले के ईडी के महत्वपूर्ण गवाह विजय हांसदा को प्रभावित किये जाने के सम्बंध में पूछताछ करेगी। बता दें की ईडी ने पूछताछ के लिए नौशाद आलम को 22 नवंबर को रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन उस दिन वह उपस्थित नहीं हो सके। इसलिए ईडी ने मंगलवार का दिन फिर से निर्धारित किया।
बता दें कि ईडी के महत्वपूर्ण गवाह विजय हांसदा को लेकर एससी सवाल करने वाली है। विजय हांसदा ईडी के सामने दो बार अवैध खनन मामले में दो बार गवाही दे चुका है, उसके बाद वह गवाही से मुकर गया। यहां यह भी बताना जरूरी है कि विजय हांसदा बिना ईडी के समन के ही ईडी कार्यालय गवाही देने पहुंच गया था। यह मामला 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। जिसमें पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, पशुपति यादव व कृष्णा साहा का ट्रायल चल रहा है।
ईडी के बाद सीबीआई ने भी दर्ज की है प्राथमिकी
साहिबगंज के अवैध खनन मामले में ईडी तो जांच कर ही रही है, अब इसमें सीबीआई की भी एंट्री हो गयी है। सीबीआई ने नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन मामले में 20 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस केस का आईओ बनाया गया है।