रांची: साहेबगंज में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए कृष्णा साहा को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ईडी के अधिवक्ता की ओर से कृष्णा साह को सात दिनों की रिमांड देने की मांग कोर्ट से की गयी. विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ऊर्फ काका जी की ओर से बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी है. अब ईडी के अधिकारी कृष्णा साहा से सोमवार तक पूछताछ करेगी। इस पूछताछ में अवैध खनन से जुड़े सवालों के जवाब ईडी जानना चाहेगी.
ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को कृष्णा साहा से पूछताछ की थी. इस पूछताछ के लिए उसे एक जुलाई को समन भेजा गया था. उस समन में पांच जुलाई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था. साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले में रंगा थाने में कृष्णा साहा सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बता दें कि 30 जून, 2023 को साहिबगंंज के चपांडे पहाड़ पर अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत मामले की ईडी ने प्रारंभिक जांच की थी. इसके बाद ईडी ने कृष्णा को समन भेजकर पांच जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था. पांच जुलाई को कृष्णा ने 11 बजे की जगह 09:30 बजे ही ईडी कार्यालय पहुंच गया था. दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार पांच जुलाई, 2023 की रात ईडी ने कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया था.