बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर क्षेत्र के मेहसारी पंचायत में वार्ड संख्या 8 में शनिवार सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में एक सनसनी सा फैल गया. शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए भीड़ इकट्ठा कर लिए. करीब दो घंटों के बाद शव की पहचान हो पाई. लड़के की पहचान विबुतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 11 निवासी अक्षय सिंह के 17-18 वर्षीय पुत्र पंकज के रुप में हुई है. दोनों के शव एक साथ लिपटे पेड़ से लटके मिलने से पूरे शहर में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी.
घटना की खबर मिलते ही लड़कों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पंकज के भाई ने बताया कि शुक्रवार को शाम घर से निकलने के बाद देर रात तक वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद ये घटना के बारे में पता चला. परिजन का कहना है कि ये कोई आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या कर पेड़ से लटकाया गया है. लड़की की पहचान करने से परिजनों ने मना कर दिया.
उजियारपुर पुलिस ने बताया कि ग्रामीण के माध्यम मिली सूचना के बाद वहां पहुंची. फिलहाल दोनों की पहचान कर ली गई है, घटना स्थल से एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस तकनीकी माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों के बारे में पता चल पाएगा. मामला बड़ी संवेदनशील है जिस वजह से तेजी से जांच करवाए जाने को लेकर निर्देशित किया है.

