रांची में सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट से शनिवार को चार दिनों के रिमांड पर दिया गया था। आज उन सभी को फिर से ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत से पूछताछ के लिए सभी पांच दिनों का रिमांड फिर देने की गुजारिश की गयी थी। कोर्ट ने इस गुजारिश को मान लिया है। अब ईडी अगले पांच दिनों तक सातों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सरकारी जमीन की हेराफेरी के मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा। छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकानों को शामिल किया गया है। छवि रंजन फिलहाल समाज कल्याण निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं।