पहली जेपीएससी परीक्षा में टॉपर रही शालिनी विजय (Shalini Vijay) और भाई मनीष विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि उनकी मां शकुंतला का शव बेड पर मिला .यह घटना केरल की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष विजय केरल के ककनाड में कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. शालिनी विजय (Shalini Vijay)झारखंड में बतौर डिप्टी कलेक्टर कार्यरत थी. हालांकि दो साल से वह छुट्टी पर थी, उसके बाद ड्यूटी पर नहीं लौटी. शालिनी विजय केरल की रहने वाली थी. पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह की जांच कर रही है.
Add A Comment